एमके कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने निकाली आकर्षक झांकी
एकता और अखंडता के लिए स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
इटियाथोक,गोंडा। ब्लॉक मुख्यालय स्थित एमके कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आकर्षक झांकी निकाली गई। झांकी विद्यालय से प्रारंभ होकर बाबागंज मार्ग होते हुए फिर विद्यालय में आकर समाप्त हो गया। झांकी पर लोगों की निगाहें बरबस जाती थी। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा तैयार की गयी झांकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। इस मौके पर बच्चे महात्मा गांधी, भारत माता, वीर सिपाही आदि की वेशभूषा धारण कर आए। बच्चों ने राष्ट्रगीत गाए एवं भारत माता के जयकारे लगाए।विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद असलम खान ने बताया कि ये सारी झांकी बच्चों के द्वारा तैयार किया गया था। उसमें विद्यालय परिवार के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुख्य अतिथि के तौर पर मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने एकता और अखंडता के लिए रंगारंग प्रस्तुति दी।