Uncategorised
आरोग्य मेले में सेहत की जांच कराने पहुंचे लोग
ब्लॉक क्षेत्र के चारों पीएचसी पर कुल 193 लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई
इटियाथोक, गोंडा। विकासखंड के सभी चारों पीएचसी सदाशिव, जानकीनगर, बाबागंज व तकिया मनोहर जोत में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ।स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श समेत अन्य कई जांच की सुविधा मुहैया कराई गई। इसी क्रम में सदाशिव पीएचसी पर 70 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।सभी को संचारी रोगों की जानकारी देकर बचाव के उपाय बताए गए।डॉ पूनम गुप्ता, डॉक्टर स्मृति श्रीवास्तव, फूलचंद, शालिनी, महेश पांडे, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे। इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि क्षेत्र में फैली आंख की बीमारी की जानकारी देकर लोगों को सचेत कर बचाव के टिप्स दिए गए।इसके अलावा त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही।मरीजों में बीमारियों का पता लगाने के उद्देश्य से ब्लड सैम्पल भी लिए गए और उनकी जांच हुई।जांच के उपरांत जरूरी दवाइयां दी गई।वहीं आरसीएच ऑपरेटर गुंजन सिंह ने बताया,कि चारों पीएचसी पर कुल 193 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई।
