Uncategorised
सौ वर्ष के वृद्ध साधु 20 वर्षो से एसपी डीएम का लगा रहा चक्कर
पट्टीदारों ने जमीन सम्पत्ति पर किया कब्जा पुलिस नही कर रही है कार्यवाई

सौ वर्ष के वृद्ध साधु 20 वर्षो से एसपी डीएम का लगा रहा चक्कर
पट्टीदारों ने जमीन सम्पत्ति पर किया कब्जा पुलिस नही कर रही है कार्यवाई
fb.watch/lUQFkI7pBW/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा।चलने में उठने में बैठने में खुद असमर्थ है लेकिन एक आस है की कभी इनके मामले में प्रशासन नींद से जागेगा और इनकी बात सुनके कार्यवाही करेगा उम्र करीब 100 साल होने को है जिस उम्र में लोग उठ नही पाते उस उम्र में ये बाबा कभी एसपी ऑफिस कभी डीएम ऑफिस के चक्कर काट रहे है इनका नाम है राम आधार गिरी ये गांव भगहर बुलंद के निवासी है इनका आरोप है की इनके पाटीदार अशोक , शिवप्रसाद , अरविंद और अन्य ने इनके जमीन को लेखपाल से मिली भगत करके अपने नाम करा लिया है और इनके घर समेत अन्य संपत्तियों पर कब्जा कर लिया है साथ ही इनके साथ मारपीट करते है जिसकी शिकायत इन्होंने कई बार पुलिस से की लेकिन पुलिस न तो इस मामले में कोई जांच करती है न ही इनके विपक्षियों पर कोई कार्यवाही करती है और न्याय की आस में अपने इस बेबसता पूर्ण बुढ़ापे में एसपी, डीएम के कार्ययालयो के चक्कर काटने पर मजबूर है बाबा ने हमारी टीम से बात करते हुए बताया कि उन्हें पता चला है की जिले में नए कप्तान आए है इसलिए वे अपनी दरख्वास्त दूसरे से लिखाकर कल यानी 19 जुलाई को एसपी से मिलने पहुंचे बाबा ने बताया है की अधिकारियों ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया है लेकिन अब देखना होगा की यह आश्वासन सिर्फ आश्वासन बनकर पिछले 20 वर्षो के आश्वासन की तरह रह जाता है या फिर जिले के तेज तर्रार कप्तान अंकित मित्तल कुछ कार्यवाही करते है।