इटियाथोक गोंडा। ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त हुई मुख्य सेविका राजलक्ष्मी को विदाई दी गई।इनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की लोगों ने सराहना की।कार्यकत्रियों से विदा होते मुख्य सेविका भावुक हो उठीं। बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतू रावत ने मुख्य सेविका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शेष जीवन अच्छे ढंग से जीने का आशीर्वाद देते हुए उपहार देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा,कि राजलक्ष्मी ने अपने कार्यकाल में कभी शिकायत का मौका नहीं दिया।इनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। नए लोगों को इनसे सीख लेने की जरूरत है। लेखा लिपिक अशोक तिवारी ने कहा कि क्षेत्रीय जनता संग इनका अपनत्व इतना था कि इनकी कमी लोगों को हमेशा खलेगी। विदाई समारोह में उपस्थित आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला ने सेवानिवृत्त मुख्य सेविका को आशीष दिया।वहीं राजलक्ष्मी ने कहा, कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व क्षेत्र की जनता से दूर जाने में अपार कष्ट हो रहा है।इतना कहते हुए वह भावुक हो उठीं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री गिरिजावती, पूनम शुक्ला, बीना वर्मा, मिथिलेश व सुशीला सहित कई कार्यकत्री और सहायिका उपस्थित रहीं।