Uncategorised
सीडीओ ने परिषदीय स्कूल का निरीक्षण किया, कमियों को दूर करने के दिए निर्देश
निरीक्षण में मिली खामियां लगाई फटकार
इटियाथोक,गोंडा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत करमडीह कला के कंपोजिट मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय का सीडीओ ने निरीक्षण किया। मौके पर मिली कमियों को दूर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। शुक्रवार सुबह मुख्य विकास अधिकारी एम अरुणमौलि अचानक इटियाथोक विकास खंड की ग्राम पंचायत करमडीह कला के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंच गईं। सीडीओ ने स्कूल परिसर में गंदगी देख कर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई।वहीं कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे कामों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।