खाना बनाते समय लगी आग,कई घरों की गृहस्थी जली
राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण कर अग्नि पीड़ितों को सरकारी आर्थिक मदद दिलाने की सांत्वना दी है
इटियाथोक,गोंडा। खाना बनाते समय अचानक लगी आग से कई घर जलकर राख हो गए।जिसमें आग से नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जल गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई। इटियाथोक थाना क्षेत्र के कुरसहा गांव में सोमवार दोपहर को ननकू पुत्र बदलू के घर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।इसमें पड़ोसी भगवान दीन,अमिरका, दुर्गा प्रसाद, राम प्रसाद व अंगद प्रसाद का घर भी चपेट में आ गया।तेज हवा के बीच सभी घर जलने लगे।लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण आग बुझाने करीब तक नहीं पहुंच पाए।ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग पर जब तक काबू पाया तब तक सभी घरों में रखा अनाज,कपड़ा, नकदी सहित कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया।अग्नि पीड़ित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि वह खेत में काम करने गए थे।घर में बच्चे व महिलाएं मौजूद थीं। अचानक छप्पर में आग लग गई। मेरी पत्नी बिटाना ने हल्ला गुहार मचाया।और आग बुझानें लगी इसी बीच आग बुझाते समय उनका दोनों हाथ जल गया।राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण कर अग्नि पीड़ितों को सरकारी आर्थिक मदद दिलाने की सांत्वना दी है।