साप के काटने से किशोरी की मौत
गोण्डा।तरब गंज थाना क्षेत्र में सोते समय एक किशोरी को साँप ने काट लिया। हालत खराब होने पर उस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। तरब गंज थाना क्षेत्र के खुर्द पुर पिपरी रहहुवा निवासी सुधीर शुक्ला की पुत्री रीना शुक्ला बुधवार की देर रात्रि में सो रही थीं । सोते समय किसी जहरीले साप ने काट लिया। थोड़ी देर में हालत खराब होने लगी। घर वाले उस को तरब गंज सी एस सी ले गए। वहां हालत काफी खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उस की मौत हो गई।