10 हजार रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर, एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते दबोचा
इटियाथोक,गोंडा।एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। खबर है, आरोपित लेखपाल जमीन की पैमाइश करने के एवज में किसान से रकम ऐंठ रहा था।
आरोपित लेखपाल बैकुंठ नाथ तिवारी इटियाथोक थाना क्षेत्र के परसिया बहोरी पुर गांव में हल्का लेखपाल के पद पर तैनात है।गांव निवासी पीड़ित उमाशंकर द्विवेदी से जमीन पैमाइश करने के नाम पर लेखपाल ने पैसे की मांग किया था। पैसा ना दे पाने की सूरत में जमीन की नाप करने लेखपाल नहीं जा रहे थे। जिसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल बैकुंठ नाथ तिवारी को किसान उमाशंकर द्विवेदी से 10 हजार की रकम रिश्वत के तौर पर लेते हुए तहसील परिसर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद एंटी करप्शन टीम के प्रभारी धनंजय सिंह, इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर थाने ले गई।जहां उससे पूछताछ की जा रही है।