क्राइम
शराब ठेका के कर्मचारी को पीटने का आरोप,डायल 112 कर्मी ने काटा बवाल
घटना को लेकर कस्बे में पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा

इटियाथोक,गोंडा।आरोप है, शराब न मिलने से गुस्साए डायल 112 कर्मी ने ठेके के बाहर बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा।मामले में शराब ठेका के कर्मचारी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दी है।घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है।जहां समय सीमा समाप्त होने के समय देसी शराब की दुकान बंद करने की कवायद की जा रही थी।तभी डायल 112 के कर्मचारी यहां पहुंचे और ठेके पर तैनात कर्मचारी अयोध्या प्रसाद से शराब की मांग करते हुए माल नकली होने की बात कही।ठेके में तैनात कर्मचारी ने शराब देने से साफ इनकार कर दिया। बस यही बात डायल कर्मी को नागवार गुजरी।बताया जाता है कि उसके बाद ठेके पर तैनात कर्मी को पीटना शुरू कर दिया।इस घटना को लेकर कस्बे में दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज का कहना है,कि तहरीर मिली है।आगे कंप्लेंट कर दी गई है।