लूट की मोबाइल फोन व घटना में प्रयोग की जाने वाली हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल के साथ 02 लुटेरे गिरफ्तार
सरेआम बाइक से एक लड़की से मोबाइल छीन कर फरार हुआ थे दोनों युवक

लूट की मोबाइल फोन व घटना में प्रयोग की जाने वाली हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल के साथ 02 लुटेरे गिरफ्तार
सरेआम बाइक से एक लड़की से मोबाइल छीन कर फरार हुआ थे दोनों युवक
गोण्डा।नई बस्ती खैरा की एक लड़की खैरा कालोनी में पैदल ही मोबाइल से बात करते हुए जा रही थी तभी मोटर साइकिल पर सवार दो युवक मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे जिसकी नामजद रिपोर्ट आनंद कुमार पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम खैरा नई बस्ती द्वारा मु0अ0स0 591/2023 धारा 392 भादवि के तहत रहीम पुत्र अज्ञात व अनवर अली उर्फ कल्लू निवासीगण ग्राम खैराबाग थाना कोतवाली नगर पंजीकृत कराया गया था। उक्त मुकदमे के वांछित अभियुक्त रहीम पुत्र रियाज अली अनवर अली उर्फ कल्लू निवासीगण ग्राम खैराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा को बलरामपुर रोड पर इंद्रापुर के पास से उ0नि0 रणजीत यादव ,
हे0का0 रामकृपाल यादव,का0 रोहित गौतम थाना कोतवाली नगर ने गिरफ्तार कर कब्जे से मोबाईल फोन वीवो कम्पनी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया।