राजस्व अभिलेखागार के लिपिक का खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
डीएम के नाक के नीचे दिया जा रहा रिश्वतखोरी को अंजाम
गोण्डा। एक तरफ जिले की तेजतर्रार कही जाने वाली डीएम नेहा शर्मा द्वारा जनपद में फैली गंदगी सहित भ्रष्टाचार को समाप्त करने करने हेतु सख्त कार्यवाही की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ राजस्व अभिलेखागार के प्रतिलिपि विभाग में कार्यरत लिपिक रितेश मिश्रा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
जिलाधिकारी कार्यालय के बगल स्थित राजस्व अभिलेखागार के प्रतिलिपि विभाग में चल रहे कारनामों की चर्चा तो अक्सर सुनने को मिलती थी कि यहां पर पत्रावलियों के मुआयना करने हेतु सुविधा शुल्क देना पड़ता है। कार्यवाही न होने से लिपिक इतना बेखौफ है कि वह एक अधिवक्ता से 50 रुपए लेकर जेब में रख रहा है तो दूसरे से 50 रुपए की मांग कर रहा है। वीडियो के 01 मिनट 25 सेकेंड पर तीसरे से रुपए ले रहा है। लिपिक द्वारा रिश्वत लेने व खुलेआम मांग करने का वीडियो वायरल होने से चर्चाओं की पुष्टि होती नजर आ रही है। इस संबंध में मुख्य राजस्व अधिकारी मुकेश गुप्ता का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।