
इटियाथोक,गोंडा। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) द्वारा रंग मण्डल “विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर, लखनऊ” एवं सरदार पटेल इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों के चहुंमुखी विकास एवं कला के संवर्धन हेतु तीस दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का आयोजन सरदार पटेल इंटर कॉलेज, अर्जुनपुर में किया जा रहा है। कार्यशाला नियमित रूप से गत माह 25 मई से प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक चल रही है। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को चन्द्रभाष सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के दौरान ही चन्द्रभाष सिंह के निर्देशन में बच्चों के द्वारा भ्रूण हत्या पर आधारित हास्य नाटक “किस्सा मौजपुर का” तैयार किया जा रहा है। जिसका मंचन विद्यालय परिसर में 24 जून 2025 को सायं 5:00 बजे से किया जाएगा।नाटक में लोकगायन भी सम्मिलित किया गया है। कार्यशाला में 35 बच्चे प्रतिभाग कर रहे है। कार्यशाला में विद्यालय के प्रबंधक राम उजागर वर्मा, संरक्षक चंद्रभूषण वर्मा, अध्यापक शेषराम मौर्य, मनोज कुमार वर्मा,विजय प्रकाश तिवारी,अर्चना वर्मा,चंद्रप्रकाश वर्मा, नीलांबर वर्मा आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}