
इटियाथोक,गोंडा। स्थानीय पुलिस ने मोबाइल चोरी के वांछित आरोपित को माल समेत गिरफ्तार किया है।इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया,कि थाना क्षेत्र के गांव परासिया गूदर निवासी संगम लाल पांडे उर्फ सोनू पुत्र नकछेद को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपित के कब्जे से दो मोबाइल व 220 रूपए नकद बरामद हुए हैं।