बिजली पोल को बना दिया पुल, जान जोखिम में डालकर नहर पार करते लोग
करीब दो दशक से डर के साए में जी रहे लोग, ग्रामीणों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं
इटियाथोक,गोंडा। जिले में पुल-पुलियों के जाल बिछने का दावा लगातार किया जा रहा है। मगर, इटियाथोक विकासखंड की शिवपुरिया पंचायत के अमारे भरिया गांव को देखकर यह दावा झूठा ही लगता है।क्योंकि गांव के इस समस्या को शायद कोई देखने वाला नहीं है।गांव की लाइफ लाइन कही जाने वाले इस पुल की जगह ग्रामीणों ने बिजली का पोल डालकर पैदल चलने लायक बना दिया है।अक्सर मोटरसाइकिल व साइकिल सवार भी जान जोखिम में डाल पुल पार करते दिख जाते हैं।सरयू नहर के किनारे बसा है यह अमारे भरिया गांव। नहर में पानी छोड़े जाने के बाद गांव के लोगों को बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।वहीं बरसात के मौसम में यहां के लोगों की समस्याएं और बढ़ जाती है।सरयू नहर के चलते पंचायत दो भागों में बंट गया है। ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय सहित बाजार जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।डर के साए में जी रहे लोग अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पा रहे हैैं। गांव के हकीम मोहम्मद, राकेश यादव, रामकरण यादव, सूर्य प्रकाश यादव, जमील अहमद, नजीर, शगीर सलीम, शकील, आदि ने बताया कि पुल के चलते ग्रामीणों को भारी कष्ट उठाना पड़ता है।यहां पर कई बार घटना भी घट चुकी है।गांव के सोमेश्वर नाथ पांडे ने बताया, कि हरेक जगह गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, अबतक कुछ नहीं हो पाया है।अब लगता है ग्रामीणों को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना होगा।