तालाब पर अवैध कब्जा करने की आयुक्त से की शिकायत
शिकायत कर्ता ने अवैध कब्जे दारों से हल्का लेखपाल की मिली भगत का लगाया आरोप
इटियाथोक,गोंडा।जिले में एक ओर तो प्रशासन अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रहा है।लेकिन दूसरी ओर अभी भी कुछ लोग सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने से बाज नही आ रहे है।जिसकी शिकायत मंडलायुक्त से की गई है।इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत परसिया बहोरी पुर निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र सच्चिदानंद ने आयुक्त से की गई शिकायत में कहा है कि गांव का तालाब जिसका गाटा संख्या 79/0.312 है।जिसमें कुछ लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिया हैं।उन्होने मामले की जांच कर तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है, कि अब से पहले भी कई बार अतिक्रमण की शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही रहा है।बताया गया है,कि करीब चार बीघे का तालाब बामुश्किल दो से ढाई बीघा ही रह गया है।लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई करता नजर नही आ रहा है।अब मंडलायुक्त से तालाब कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।मामले में हल्का लेखपाल राकेश यादव से दूरभाष पर जानकारी ली गई,तो उन्होंने बताया कि पूर्व में तालाब की नाप की गई है, अतिक्रमण जैसी कोई बात नहीं है।