
इटियाथोक,गोंडा।आंख से काजल चोरी कर लेना…यह कहावत तो सभी ने सुनी ही होगी।इस समय पुलिस महकमा पर सटीक बैठ रही है। शनिवार कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के दीवानी न्यायालय के पास हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक अज्ञात चोर उठा ले गए।जबकि, यहां पुलिस पूरी तरह से चाक-चौबंद रहती है।ऐसे में ऑटो लिफ्टर गैंग द्वारा पुलिस को उसकी मुस्तैदी का आइना दिखाने के लिए काफी है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा निवासी पीड़ित तुफैल खान ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


