पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है- हरीश गुप्ता
गोंडा। पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (पी0डी0यू0 आई0टी0आई0) सिविल लाइन विष्णुपुरी कॉलोनी गोंडा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया एवं कई स्थानों पर जगह-जगह वृक्षारोपण संस्थान के बच्चों व शिक्षकों द्वारा किया गया। प्रबंधक हरीश गुप्ता ने बताया वृक्षारोपण यानी वृक्ष लगाना प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।
पेड़ छाया भी प्रदान करते हैं और गर्म मौसम के दौरान तापमान कम करने में मदद करते हैं। पेड़ लोगों के जीवन को समृद्ध बनाते हैं और परिदृश्य को सुंदर बनाते हैं।
पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। संस्थान के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा फलदार पौधा, छायादार पौधा, औषधि पौधा आम ,अमरूद के पौधेरोपित किए गए। तथा पर्यावरण जागरूकता के साथ ही वृक्षों को बचाए रखने का संकल्प लिया गया। वहीं वृक्षारोपण से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या दूर होगी। इसलिए हम सभी संकल्प ले कि अपने अपने हाथों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे तथा उसे संरक्षित रखने का कार्य करेंगे। छात्र छात्राओं के द्वारा भी अपने अपने निवास स्थानों के आसपास वृक्षारोपण किया गया वहीं इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सारिका, मधुबाला, साक्षी ,यस,उत्कर्ष कसौधन, आलोक कुमार, दिवाकर, मनोहर लाल ,सोम प्रकाश ,मोहित कुमार ,अनुप्रिया, दिव्या जयसवाल, सूरज, गुड्डू एवं समस्त कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे ।