पृथ्वीनाथ नाथ मंदिर पर स्थित सामुदायिक शौचालय बना सफेद हाथी,मेलार्थी नही कर पा रहे उपयोग
लाखो की लागत से बना शौचालय मेलार्थियों को दे रहा दगा

पृथ्वीनाथ नाथ मंदिर पर स्थित सामुदायिक शौचालय
बना सफेद हाथी,मेलार्थी नही कर पा रहे उपयोग
लाखो की लागत से बना शौचालय मेलार्थियों को दे रहा दगा
गोंडा मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर के प्रांगण में लाखों रुपए की लागत से निर्मित मेलार्थीयो के उपयोग के लिए बनाया गया सामुदायिक शौचालय सफेद हाथी बना है। बाहर से देखने में तो शौचालय ठीक-ठाक लग रहा है, लेकिन अंदर देखने से घोटालों की बू आ रही है। सावन मेले में लाखों की संख्या में महिला पुरुष इस मंदिर पर जलाभिषेक के लिए आते हैं लेकिन उनके बाथरूम के लिए कोई व्यवस्था नहीं है,सरकार द्वारा यह एक व्यवस्था बनाई गई थी, लेकिन यह शौचालय अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया है, शौचालयों में दरवाजे नहीं लगे हैं कहीं अधूरे हैं तो किसी में फर्श टूटी हुई है तो किसी मे कुंडी नही लगी है। जिसे मेलार्थी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं जीरो ग्राउंड से देखें देश तक न्यूज़ की रिपोर्ट