
इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र के गांव हरैयाझूमन निवासी युवती ने एयरपोर्ट में नौकरी के नाम पर 42 हजार 900 रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। इटियाथोक कोतवाली के अपराध निरीक्षक रामप्रकाश यादव के मुताबिक,हरैयाझूमन गांव की युवती तमन्ना पुत्री मुस्ताक का आरोप है, कि पिछले दिनों मोबाइल फोन के जरिये एक अज्ञात व्यक्ति से उसकी बात हुई।उसने अपनी पहचान लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्य करने वाले एक कर्मचारी के रूप में बताया। बातों ही बातों में एयरपोर्ट पर उसे भी नौकरी दिलाने की बात कही।उसने ज्वॉइनिंग की बात कहकर पीड़िता से 42 हजार 900 रुपये अपने खाते में जमा कराए।इसके बाद आरोपी ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया।आखिरकार, थक हार कर पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देश पर खाताधारक के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।