देश
नानपारा सराफा स्वर्णकार संघ का चुनाव संपन्न निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए रवि सोनी

बहराइच जनपद के नानपारा में बीते एक जुलाई 2023 को सर्राफा एवं स्वर्णकार संघ नानपारा का चुनाव उत्सव ग्रीन लॉन रुपईडीहा रोड नानपारा में संपन्न हुआ।आपको बताते चलें कि सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा रवि सोनी को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। जिसका सभी सदस्यों के द्वारा समर्थन भी किया गया है।बताते चलें कि सराफा और स्वर्णकार संघ के चुनाव के दौरान राम कुमार रस्तोगी,अयोध्या प्रसाद सोनी, कृष्णपाल रस्तोगी, बसंत लाल सोनी समेत सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।
आपको बताते चलें कि सर्राफा और स्वर्णकार संघ के द्वारा सराफा स्वर्णकार व्यापारियों के ऊपर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसे एक साथ मिलकर आवाज उठाई जाती है ताकि उस समस्या का समाधान हो सके।