Uncategorised
नहर के किनारे मिला विशालकाय अजगर,वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
अजगर निकलने से मचा हड़कंप

इटियाथोक,गोंडा। नहर के किनारे विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू करके नजदीकी जंगल में छोड़ दिया।घटना शुक्रवार देर शाम की है।इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसई बहलोलपुर में सरयू नहर के किनारे कुछ लोगों ने अजगर को देखा।धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई।अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने पहले लोगों को वहां से दूर हटाया।ताकि अजगर किसी को नुकसान न पहुंचा पाए। फिर उन्होंने उसका रेस्क्यू किया और कुंआना रेंज के परास खाल बीट के जंगलों में छोड़ दिया।वन दरोगा सुभाष यादव ने बताया कि अजगर सांप की लंबाई करीब आठ फीट रही होगी। वनरक्षक स्वामीनाथ वर्मा, वाचर रामू चौहान,सुग्रीव सोनकर, ग्राम प्रधान सुरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।