नक्कारखाने में तूती आवाज हुई गायब,ये देहाती कहावत आज पूरी तरह से सच साबित हो रही है
ग्रामीण कर रहे थे चकरोड खाली कराने की,दबंगो ने चकरोड की जुताई कर धान की रोपाई कर दिया
नक्कारखाने में तूती आवाज हुई गायब,ये देहाती कहावत आज पूरी तरह से सच साबित हो रही है
ग्रामीण कर रहे थे चकरोड खाली कराने की,दबंगो ने चकरोड की जुताई कर धान की रोपाई कर दिया
गोण्डा।समाधान दिवस में शिकायत करना ग्रामीणों को पड़ा मंहगा,मांग रहे थे चक रोड से अतिक्रमण हटाने की मांग दबंगो ने चकरोड की जुताई कर अपने चक में मिला कर उसमें कर दी धान की रोपाई।मामला कर्नेलगंज तहसील के पूरे अंगद गांव का मामला,गांव के निवासी सुरेश प्रताप यादव ने 17 जून को शिकायत संख्या 754 द्वारा समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर मुख्य मार्ग और चक मार्ग गाटा संख्या,326,332,835,570 की पैमाइस कराकर अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई थी जिसमे सात दिवस के अंदर जांच एंव कार्यवाई कर रिपोर्ट मांगा गया था।जिसमे कोई कार्यवाई नही की गई बल्कि आरोप है कि गाटा संख्या 835 को सिद्धनाथ यादव, गुरु शरण यादव ने कब्जा कर जोत कर अपने चक मे मिला लिए और धान लगा दिया है कई बार शिकायत किए लेकिन कोई कार्य वही नही हुई। अब रास्ता भी बन्द हो गया है ।