देश
डीएम का तूफानी चौपाल का धीरे धीरे असर दिखना शुरू आज विकास खण्ड पंडरी कृपाल के 6 गांवों में लगा चौपाल,
सड़क,नाली,खड़ंजे की बहुतायत रही समस्या,अधिकारियों को मिली चेतावनी

fb.watch/lzJAb_zERh/?mibextid=afzh1R
डीएम का तूफानी चौपाल का धीरे धीरे असर दिखना शुरू
आज विकास खण्ड पंडरी कृपाल के 6 गांवों में लगा चौपाल,सड़क,नाली,खड़ंजे की बहुतायत रही समस्या
गोंडा जिला अधिकारी के तूफानी चौपाल का असर धीरे-धीरे दिखना शुरू हो गया है आज के चौपाल में जहां सड़क नाली खड़ंजा की बहुतायत समस्याएं दिखी वहीं अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई अधिकारियों से कहा गया कि पूर्व निर्धारित चौपाल से पहले संबंधित गांव में जाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं का निस्तारण करा लिया जाए अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी आज के चौपाल में विकासखंड पंडरी कृपाल के ग्राम कंधरातेजी,लुवावां, पंडरी कृपाल,वैनिया,सुभागपुर, व रमवापुर श्याम में चौपाल लगा कर समस्या सुनकर निस्तारण किया गया।