Uncategorised
ग्राम विकास अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज
झूठी रिपोर्ट देना पंचायत सचिव को पड़ा महंगा,निलंबित
इटियाथोक,गोंडा। ग्राम विकास अधिकारी पर निलंबन की गाज गिरी है।सचिव पर सरकार की महत्वकांक्षी योजना ऑपरेशन कायाकल्प में रुचि न लेना, संचारी रोग नियंत्रण अभियान की फर्जी रिपोर्ट देने सहित कई आरोप हैं।ताजा मामला इटियाथोक विकासखंड की पंचायत करमडीह कला का है।विभागीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक,संबंधित कर्मचारी को रुपई डीह ब्लॉक से संबद्ध किया गया है। निलंबन की विभागीय जांच खंड विकास अधिकारी कर्नलगंज को सौंपी गई है।बताते चलें, कि मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत करमडीह कला पहुंच कर उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था।यहां निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं थीं।जिस बात को लेकर उन्होंने जमकर फटकार लगाई थी। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे, कि देर सबेर पंचायत सचिव पर गाज गिरना तय है।