क्राइम
गोण्डा निवासी आतंकवादी सद्दाम शेख का ATS के पूंछ तांछ में बड़ा खुलाशा
आतंकी सद्दाम शेख ने किया था धर्म परिवर्तन,हिन्दू से बना था मुस्लिम

गोण्डा निवासी आतंकवादी सद्दाम शेख का ATS के पूंछ तांछ में बड़ा खुलाशा
आतंकी सद्दाम शेख ने किया था धर्म परिवर्तन,हिन्दू से बना था मुस्लिम
धर्म परिवर्तन से पहले सद्दाम शेख का नाम रंजीत सिंह,20 वर्ष पहले गोंडा के तरबगंज से भागकर मुंबई पहुचा था। मुंबई में पिता के जेब से पैसा चुराने पर पिता ने पिटाई कर दी तो पिता से नाराज होकर भाग कर मुंबई में एक मुस्लिम परिवार के घर रहने लगा। मुस्लिम परिवार के कहने पर रंजीत सिंह ने धर्म परिवर्तन कर सद्दाम शेख बन गया। और
बंगलुरु की एक कंपनी में ट्रक चलाने लगा। और आतंकी गतिविधियों में रुचि लेने लगा,2020 में सद्दाम ने अलकायदा की शपथ ली । यहीं नही पाकिस्तान और कश्मीर के कई आतंकियों के संपर्क में था।