Uncategorisedक्राइम
गोण्डा व जम्मू का आतंकवादी गिरफ्तार
कोतवाली देहात के करनुपुर रेशमफार्म जम्मू का है निवासी
लखनऊ।एक गोण्डा का व एक जम्मू का रहने वाला आतंकवादी को UP ATS ने गिरफ्तार किया है एक ग्रुप पर वायरल, हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी रिजवान खान निवासी जम्मू और अलकायदा से जुड़ा आतंकी सद्दाम शेख निवासी गोण्डा को गिरफ्तार किया है UP ATS ने जिन 2 आतंकियों को अरेस्ट किया है उनमें रिजवान खान जम्मू कश्मीर का रहने वाला है तथा दूसरा आतंकी सद्दाम शेख गोंडा कोतवाली देहात का रहने वाला है ATS ने UAPA के तहत दोनों को अरेस्ट किया है ,पाकिस्तानी और कश्मीरी मिलिटेंट के संपर्क में था सद्दाम।