एम एस एमई योजना का केनरा बैंक उड़ा रहा धज्जी,महीनों बेरोगारो को दौड़ा कर फाइल कर देता वापस
केंद्र व योगी सरकार की प्राथमिकता में यह योजना लेकिन बैंक नही दे रहा तवज्जो
एम एस एमई योजना का केनरा बैंक उड़ा रहा धज्जी,महीनों बेरोगारो को दौड़ा कर फाइल कर देता वापस
केंद्र व योगी सरकार की प्राथमिकता में यह योजना
लेकिन बैंक नही दे रहा तवज्जो
गोण्डा। केंद्र व प्रदेश सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिये चाहे जितना कोशिश कर ले लेकिन बैंक योजनाओं को पलीता लगा रहा है। केंद्र सरकार की एम एस एमई योजना के तहत बेरोजगारों को दस लाख रुपये तक बिना किसी गारंटी के ऋण देने का निर्देश है लेकिन बैंक इसे नही मान रहा है। लगभग एक माह पूर्व केनरा बैंक के एक खातेदार ने आरओ प्लांट के लिये जिला उद्योग केंद्र में आवेदन कर बैंक भिजवाया बैंक में फाइल आने पर केनरा बैंक बड़गांव के मैनेजर ने आवेदक मनोज कुमार से पहले गारंटी मांगा तो मनोज ने कहा इस योजना में गारंटी 10 लाख लोन तक नही होती है।यह कहते ही प्रबंधक नाराज हो गए,और फाइल को वापस कर दिया।इसके उद्योग विभाग ने बात कर पुनः फाइल भेजी तो 10 दिनों तक दौड़ाने के बाद पुनः वापस कर दिया,इस तरह बैंक केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहा है।