आखिर नियांन कैफे में सेक्स रैकेट की खबर चलने पर क्यो फूले पुलिस के हाथ पांव
क्या होटल मालिक को प्राप्त है राजनैतिक संरक्षण क्यो होटल मालिक पर नही किया पुलिस ने कोई कार्यवाही
आखिर नियांन कैफे में सेक्स रैकेट की खबर चलने पर क्यो फूले पुलिस के हाथ पांव
क्या होटल मालिक को प्राप्त है राजनैतिक संरक्षण
क्यो होटल मालिक पर नही किया पुलिस ने कोई कार्यवाही
fb.watch/lIY8oIq9b4/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा जिला मुख्यालय के वीआईपी क्षेत्र में नियांन कैफे में काफी दिनों से देह व्यापार के काले धंधे का एक युवक ने स्टिंग कर वीडियो को वायरल कर दिया, जिसकी खबर समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर चलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और कैफे संचालक से पूछ तांछ शुरू की सूत्रों की माने तो एक विशेष राजनैतिक दल के नेता का फोन आ जाने के कारण पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर ढेरो सवाल उठ रहे है इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने जब मामले का संज्ञान लिया, तो पुलिस ने दबाव में आकर स्क्रिप्ट ही बदल डाली और ।खबर को झूठा साबित करने के लिये स्टिंग करने वाले युवक को गुरु नानक चौकी पर घण्टो बैठाए रखा खबर ये भी है की पुलिस ने स्टिंग करने वाले व्यक्ति को ही अपमानित किया, और बाद में उसे छोड़ दिया ।दूसरे दिन जब अपर पुलिस अधीक्षक का पक्ष लेने गए कुछ पत्रकार पहुंचे तो अपर पुलिस अधीक्षक भी मानने को तैयार नही थे लेकिन जब वीडियो दिखया गया और उसमें सेक्स रैकेट की महिलाओं से धंधे से सम्बंधित रेट तय होने की बात चीत सुनाई गई,तो अपर पुलिस अधीक्षक ने वीडियो को कथित वीडियो कह कर जांच कराकर कार्यवाई करने की बात कही।