देश

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुपालन में ब्लाक संसाधन केन्द्र-परसपुर के प्रांगण में शासन की विद्यालय विलय नीति मर्जर अथवा पेयरिंग का विरोध

उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई-परसपुर तथा जनपदीय नेतृत्व अध्यक्ष  सिंह के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुपालन में ब्लाक संसाधन केन्द्र-परसपुर के प्रांगण में शासन की विद्यालय विलय नीति मर्जर अथवा पेयरिंग के विरोध में उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई-परसपुर तथा जनपदीय नेतृत्व अध्यक्ष  सिंह के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया

जिसमें परसपुर विकास खण्ड में मर्जर होने वाले विद्यालय के शिक्षको, प्रधान अध्यापको, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों तथा ग्राम प्रधानों सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

कार्य कुम की अध्यक्षताः- उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई परसपुर के अध्यक्ष एवं जनपदीय उपाध्यक्ष श्री इन्द्र प्रताप सिंह जी ने की।

आम सभा /बैठक का उद्देश्य शासन की विलय नीति जिसके तहत विद्यालयों को बन्द करने के मर्जर अथवा पेयरिंग शब्द के माध्यम से आम जनमानस को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। उसी का विरोध करना है।

बैठक में मर्जर किये जाने केले विद्यालयों के प्रबंध समितियों के अध्यक्ष श्री रामानन्द तिवारी (ज्ञानपुर), श्री विश्वास तिवारी (ज्ञानपुर), श्री राधेश्याम (दिकौली), श्री राज कमल तिवारी (दुरगोड़‌वा), भी लल्लू गुप्ता (धर्मनगर), की दीनानाथ तिवारी, श्री त्रिवेणी (ग्राम प्रधान कंडरू), श्रीमती रामा देवी (सरैया नान्हू), श्री शिव कुमार दुबे (गुरेटी), सहित संगठन के पदाधिकारी श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा (मन्त्री), भी उपेन्द्र सिंह (उपाध्यक्ष) श्री राजेश दूबे, श्री सुनील कुमार सिंह, श्री नन्द कुमार सिंह, श्री घनश्याम सिंह, श्री तिलक राम वर्मा, श्री महेश प्रताप सिंह, श्री प्रभात यादव, श्री प्रदीप सिंहे, श्री रंजीत मिश्रा, श्री गंगा बख्श सिंह, श्री अनुज रस्तोगी, श्री भुजंग प्रसाद, श्रीमती भारती भौमिक, श्री विष्णु शंकर तिवारी सहित तमाम शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबन्ध समिति ज्ञान पुर के अध्यक्ष ने कहा कि मर्जर के माध्यम से सरकार हमारे बच्चों के भविष्य की अंधकर के गर्त में ढकेलने का कार्य कर रही है। ऐसा हम नहीं होने देंगे। इसी प्रकार श्री विष्णु शंकर तिवारी, श्री गंगा प्रकाश सिंह, श्री प्रदीप सिंह, श्री प्रभात यादव, श्री महेश सिंह, श्री रणजीत मिश्रा, श्री अनुज रस्तोगी, श्री तिलक राम वर्मा, श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा, श्री उपेंद्र सिंह, श्री घनश्याम सिंह, श्री प्रहलाद पांडे, श्री नंदकुमार सिंह ने संबोधित किया तथा कहा कि आने वाले वर्षों में इस नीति के तहत तमाम विद्यालय बन्द हो जाएंगे। न ही नये शिक्षकों की भर्ती होगी और न हीं सभी बच्चों को अनुकूल शिक्षा मिल पाएंगी। बच्चों के हित की रक्षा के लिए विद्यालय प्रबन्ध समिति शिक्षकों को साथ कदम से कदम मिलाकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहे।

अध्यक्ष श्री इन्द्र प्रताप सिंह ने अपने गरिमापूर्ण संबोधन में शासन की इस नीति का विरोध किया और कहा कि यदि विद्यालय प्रबंध समिति अपने बच्चों के भविष्य के लिए इतना जागरुक है तो हमारा शिक्षक साथी भी उनके साथ प्रत्येक संघर्ष में साथ रहेगा। शिक्षा हित, विद्यालय हित, तथा बच्चों के हित के लिए हम सभी एकजुट हैं। शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर पर विश्वास बनाए रखें सदैव की भांति आपका संगठन आपके हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। आप सभी के द्वारा प्रस्तुत असहमति प्रस्ताव को प्रांतीय स्तर पर प्रेषित कर आपकी भावनाओं का सम्मान किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}