Uncategorised
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर में अधीक्षक समेत आठ लोगों ने किया रक्तदान
इटियाथोक,गोंडा। जिले के इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कैंप में सीएचसी अधीक्षक सुनील कुमार व डॉक्टर सुरेश प्रजापति ने उत्साहवर्धन के लिए स्वयं रक्तदान किया।उन्होंने कहा,कि आपका दान किया हुआ रक्त किसी की जिंदगी बचाने में काम आ सकता है।रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है।उन्होंने रक्त दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए जिला स्वास्थ्य सेवा समिति परिवार को धन्यवाद दिया।रक्तदान करने वालों में पंकज कुमार, राजकुमार गुप्त, अंगराज तिवारी, अजीत कुमार आदि थे।