सांसद बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ी,रविवार को दिल्ली पुलिस व एसआईटी पूंछ तांछ के लिये पहुची गोण्डा
पैर्तिक आवास और कुश्ती स्थल पर की पूंछ तांछ,सूत्रों ने बताया एसआईटी ने पूंछ तांछ के लिये दिल्ली किया तलब

https://fb.watch/k-6oZKux7t/?mibextid=ZbWKwL
गोंडा।जंतर मंतर पर पहलवानों द्वारा सांसद बृज भूषण शरण सिंह विरुद्ध यौन शोषण को लेकर महीनों चले धरना प्रदर्शन के बाद पहली बार रविवार शाम को दिल्ली पुलिस सांसद ब्रजभूषण सिंह के पैर्तिक गांव विश्नोहरपुर पहुंच कर परिजनो, सुरक्षा कर्मियों और स्टाफ से बयान लिया, बयान लेने वालों में दिल्ली पुलिस,एसआईटी टीम ने पैतृक आवास पर साक्ष्य जुटाए,जांच टीम कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र नन्दिनी नगर और अन्य स्थानों को भी खंगाला,बताया गया कि इसके पहले दिल्ली पुलिस सांसद से बयान ले चुकी है। बताया गया कि 140 से अधिक लोगों से दिल्ली एसआईटी पहलवानों के अलावा स्थानीय लोगो के भी लिये भी बयान अब तक लिए जा चुके है।रविवार को भी 14 लोगों के बयान लेकर आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर,नाम पता और मोबाइल नम्बर भी प्राप्त किये बताया गया कि रविवार की शाम 3 घन्टे तक एसआईटी टीम ने की पूंछतांछ।सूत्रों ने बताया कि एसआईटी
ने सांसद को पूछ तांछ के लिये तलब किया है।