Uncategorised

समस्या को लेकर,सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को लिखा पत्र

सांसद ने रेल महाप्रबंधक को लिखा पत्र

इटियाथोक,गोंडा। गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने इटियाथोक ही नहीं बल्कि, पूरे संसदीय क्षेत्र के आम नागरिकों की सुध लेते हुए उनकी आवाज महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर तक पहुंचाई है। सांसद श्री सिंह ने महकमे के उच्च पदों पर बैठे जिम्मेदारों को पत्र लिखकर लोगों की सुविधा के लिए 27 बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए काम कराए जाने की मांग की है।
इटियाथोक रेलवे स्टेशन की जर्जर सड़क व जल निकासी के लिए नाली निर्माण का आग्रह
सांसद ने अपने पत्र में उल्लेख किया है,कि इटियाथोक कस्बा व रेलवे स्टेशन कई मायनों में महत्वपूर्ण है।क्षेत्र की जनता भी ट्रेन पकड़ने के लिए इटियाथोक आती है।कस्बे से होकर रेलवे स्टेशन और बाबागंज मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं।इस सड़क से होकर लोग ब्लॉक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं।सबसे ज्यादा आवागमन होने से इसे सबसे व्यस्त सड़क कहा जाता है।वहीं बरसात के मौसम में स्थानीय लोगों को जल निकासी की समस्या से भी जूझना पड़ता है।ऐसे में सड़क की मरम्मत व नाली निर्माण हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी।सांसद ने इटियाथोक रेलवे स्टेशन से बलरामपुर को जाने वाली पहली क्रॉसिंग जो अब बंद कर दी गई है, पुनः खोले जाने व आरओबी के निर्माण की रेलवे से मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}