Uncategorisedक्राइम
संदिग्ध परिस्थियों में शौचालय के पास मिला वृद्ध महिला का शव
किसी रेल कर्मी के मां के रूप में हुई शिनाख्त
एक वृद्ध महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक सामुदायिक शौचालय के पास पाए जाने पर हड़कम्प मच गया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरा के खैरा मंदिर के पास रेलवे कॉलोनी से सटे सामुदायिक शौचालय के पास मैक्सी पहने एक वृद्ध महिला का शव पाए जाने से हड़कम्प मच गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला के गले मे दुपट्टा डाला हुआ था।बताया जाता है कि शौचालय के पीछे रेल क्वाटर में रहने वाले एक रेल कर्मचारी की मां थी।महिला को दौरा आता था।