शान से फहराया तिरंगा, एकता-अखंडता का लिया संकल्प
सरस्वती स्कूल के बच्चों ने निकाली आकर्षक झांकी, लोगों का मन मोहा
इटियाथोक,गोंडा। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत सभी जगहों पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा ने ब्लॉक परिसर में ध्वजारोहण किया।वहीं स्थानीय थाना सहित सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, स्कूलों में झंडा फहराकर लोगों ने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।इस दौरान बच्चों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वहीं जगह-जगह प्रभात फेरी भी निकाली गई।इसी कड़ी में कस्बा इटियाथोक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आकर्षक झांकियां निकाली गई।
झांकी विद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए फिर विद्यालय में आकर समाप्त हो गया। झांकी पर लोगों की निगाहें बरबस जाती थी। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा तैयार की गयी झांकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।वंदे मातरम की गूंज के बीच बच्चों में उमड़ती देश भक्ति से जो समा बंधा, उसका शब्दों में वर्णन करना मुमकिन नहीं है।विद्यालय के प्रबंधक सुरेश नारायण पांडे ने बताया कि ये सारी झांकी बच्चे के द्वारा तैयार किया गया था।उसमें विद्यालय परिवार के शिक्षकों को महत्वपूर्ण योगदान रहा।स्कूल के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर एक रैली भी निकाली थी।इस मौके पर प्रबंधक सुरेश नारायण पांडे,प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, कीर्ति प्रकाश तिवारी, राजेश दूबे, रवि चतुर्वेदी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।