क्राइम
विधवा से धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कराया,छह के खिलाफ मुकदमा
छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
इटियाथोक,गोंडा। विधवा के साथ धोखाधड़ी कर उसकी जमीन का बैनामा कराए जाने पर स्थानीय पुलिस ने छह आरोपियों के विरुद्ध धारा 419, 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव पांडे पुरवा पारा सराय की रहने वाली विधवा व अनपढ़ महिला पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय आदित्य प्रसाद का आरोप है,कि गांव निवासी पीर गुलाम व उनके कुछ साथियों द्वारा धोखे से उसकी भूमि रजिस्ट्री करवा ली गई।मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया,कि
पीर गुलाम, बब्बन कुमार पुत्र रामकृपाल (होमगार्ड), जमुना पुत्र लक्ष्मी नारायण,स्वामीनाथ वर्मा पुत्र रामलोचन वर्मा, गंगाराम पुत्र जोगराम, गंगाधर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।