रेवंडी और पटरी,ठेले वाले का कैसे अदा हो कर्ज,जब नही लगेगी दुकान तो कैसे चलेगा परिवार
जिलाअस्पताल के सामने से हटाई गई दुकाने,लोग हुए बेरोजगार

https://fb.watch/l0oo4RXxYX/?mibextid=ZbWKwL
गोंडा जिला अस्पताल के सामने आज शाम को रेवाड़ी वाले एवं पटरी वाले दुकानदारों को जिला प्रशासन ने हटवा दिया है जिससे इन दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है। यही नहीं इसमें से बहुत से ऐसे दुकानदार थे,जो बैंक से कर्ज लेकर दुकान चला रहे थे जिससे बैंक का किस्त जमा करने के साथ परिवार का भरण पोषण भी कर रहे थे, लेकिन अब दुकानों के हटाए जाने पर इन लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है। बताते चलें जिला अस्पताल द्वारा इस अतिक्रमण के लिये पूर्व में कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिख चुका था कि अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटाया जाए।जिससे यहां साइकिल स्टैंड बनाया जा सके, अस्पताल की योजना यह है किअस्पताल गेट के बाहर दोनों साइड में अस्पताल आने वाले तीमारदारों की बाइक खड़ी होंगी, और अस्पताल के अंदर जो स्टैंड होगा उसमें अस्पताल के कर्मचारियों की बाइक खड़ी होगी जिसको लेकर दुकानदारों को हटाया गया है। इसमें से बहुत से ऐसे दुकानदार थे जिनकी रोजी-रोटी यही दुकान से चलती थी लेकिन अब सभी बेरोजगार हो गए हैं।
आज शाम को सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता,सीओ सिटी,नगर कोतवाल व नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।