क्राइम
ये दशहरा का रावण नही और न नही दीवाली पर पटाखे बाजी हो रही है,ये पहले ऊपर और फिर जमीन पर दग रही केविल
दो दिन में तीसरी बार हो रही पटाखे बाजी

https://fb.watch/l79kmz8Dfi/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा।ब्रेकिंग।गोण्डा में विद्युत विभाग की लापरवाही,बड़गांव क्षेत्र के कुंभनगर में खैरा मंदिर के पास तीन दिन से विद्युत केविल का लगातार दिवाली की तरह पटाखेबाजी हो रही है।कर्मी केविल ठीक कर जाते जिसके कुछ घण्टे बाद ही,केविल दागनी शुरू हो जाती है।यही नही केविल कट कर सड़क पर गिरकर दगती रहती है।जब केविल दगने लगती तो कोई विद्युत अधिकारी फोन तक नही उठाता सभी के फोन साइलेंट रहते है जिससे बड़ी दुर्घटना होने की सम्भाबना रहती है।आज रात्रि करीब ढाई बजे केविल दगी जिसे दोपहर में ठीक किया गया,जिसके बाद पुनः साढ़े ग्यारह बजे रात्रि में दगी जिसके बाद विद्युत करीब बीस मिनट सड़क पर गिरकर दगते रहे,और विद्युत गुल हो गयी।