दहेज हत्या के आरोपित सास को भेजा जेल
21 नवंबर 2023को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिरौलिया के मजरा गांव करिया पुरवा में ज्योति (27) की दहेज हत्या के आरोप में नामजद सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।वहीं पति को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।बता दें,कि मृतका के मायका पक्ष की तरफ से इटियाथोक कोतवाली में ससुराली जनों के खिलाफ तहरीर दी गई कि ज्योति की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व करिया पुरवा गांव निवासी राहुल के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे।आरोप था,कि दहेज लोभियों ने ज्योति को फांसी के फंदे पर लटकाकर मार डाला।तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस पति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया,कि शनिवार को सास हीरा देवी पत्नी नंदे कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।