Uncategorised
भारतीय किसान यूनियन ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
भाकियू ने जिला अधिकारी को संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

इटियाथोक,गोंडा। भारतीय किसान यूनियन ने मांगों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन स्टेशन मास्टर विवेकानंद शुक्ल को सौंपा।शुक्रवार को इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के गांव जगन्नाथीपुर में किसानों की एक पंचायत बुलाई गई।अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष वंश राज वर्मा ने की।किसानों ने मांग किया,कि जगन्नाथीपुर गांव के सामने रेलवे लाइन डगरा संख्या 149-सी पर अंडर ग्राउंड डिवाल्टर बनवाया जाए, जिससे लोगों को आवागमन में सुलभता हो।चीनी मिलों द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करवाया जाए।जगह-जगह घूम रहे छुट्टा जानवरों को प्रतिबंधित करवाया जाए आदि विषयों को लेकर मंथन किया गया।भाकियू के मंडल प्रवक्ता रामबरन वर्मा, सदानंद दूबे, दीप नारायण तिवारी, कात्यायनी तिवारी, सोनिया तिवारी, रेनू उपाध्याय, राजदत्त वर्मा, गुड्डू यादव, दीनानाथ वर्मा, विनोद वर्मा, सतीश चंद्र वर्मा, ग्राम प्रधान रवि उपाध्याय, राम आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे।
