Uncategorised
बकरीद के मौके पर ईदगाहों में लोगों ने अदा की नमाज, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा कुर्बानी का त्यौहार बकरीद

इटियाथोक,गोंडा।ईद-उल-अजहा का पर्व गुरुवार को अकीदत के साथ मनाया जा रहा है।इटियाथोक कस्बा सहित क्षेत्र के अलग-अलग ईदगाहों में मुस्लिम बिरादरी के लोगों ने ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज अदा की और खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर सजदा किया।
*रंग बिरंगे परिधान पहनकर नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे लोग*
ईदगाह में विशेष नमाज अदा करने कौम के सैकड़ों लोग रंग-बिरंगे परिधान पहनकर पहुंचे।परसिया बहोरीपुर के ईदगाह में मौलाना अब्दुल हक ने नमाज अदा करवाई। नमाज से पहले मौलाना ने अल्लाह के संदेश सुनाए।देश में खुशहाली व अमन-चैन के लिए दुआ पढ़ी। मौलाना अब्दुल हक ने सभी को सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील की। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।इसके बाद कुर्बानी कर पैगंबर हजरत इब्राहिम की सुन्नत ताजा की।
*चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था*
ईदगाहों के बाहर माकूल पुलिस बंदोबस्त रहा।इस मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लोगों को सर्वधर्म सद्भाव का संदेश दिया।कोतवाल संतोष कुमार सरोज, अपराध निरीक्षक रामप्रकाश यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी भी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मौजूद रहे।
