पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट, चार के खिलाफ केस दर्ज
स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
इटियाथोक,गोंडा। पेट्रोल पंप पर कर्मियों के साथ मारपीट की लाइव घटना सामने आई है।वहीं पीड़ित का आरोप है,कि पुलिस मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लीपापोती कर रही है।स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट पेट्रोल पंप के मालिक ने एसपी से शिकायत की है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा करमडीह गांव स्थित भारत पेट्रोल पंप पर शनिवार की सुबह कुछ युवकों ने कर्मचारियों से मारपीट किया था। मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।थाना क्षेत्र के भरिया लबेदपुर गांव निवासी सुनील कुमार कनौजिया पुत्र मिश्रीलाल व धानेपुर थाना क्षेत्र के सिंघवापुर गांव निवासी मुरलीधर भारत पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं।आरोप है, 17 जून 2023 के सुबह चमनढार गांव के कुछ युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। इसी बीच पेट्रोल पंप के मैनेजर से पैसों के लेनदेन को लेकर युवकों से कहासुनी और मारपीट हो गई।घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जहां रविवार को पुलिस ने चमनढार गांव निवासी अनीश,मोहसिन, जावेद व आवेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।पेट्रोल पंप के मालिक अब्दुल हफीज, मैनेजर मुरलीधर तिवारी, सेल्समैन सुनील कुमार ने पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।