अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारी19 को करेंगे प्रदर्शन,27 को स्वच्छता सम्मेलन, 5 जुलाई को विधान सभा का घेराव
गोण्डा।उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी व महामंत्री शिवराम शुक्ला ने बताया कि
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद गोंडा के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने सिंचाई विभाग डाक बंगला में कर्मचारियों की मांगों व कार्यक्रमों को लेकर वार्ता करते हुए कहा कि आगामी 19 जून को सफाई कर्मचारियों की 7 सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन देंगे।
27 जून को जनपद में 15 वा स्वच्छता सम्मेलन गांधी पार्क टाउन हॉल में किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह व प्रदेश महामंत्री बसंत लाल गौतम होंगे
5 जुलाई को प्रदेश के 100000 सफाई कर्मचारी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।
सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जनपद के समस्त विकास खंडों की ब्लॉक अध्यक्ष को कार्यक्रम का प्रभारी नामित किया गया है उनको दायित्व दिया गया है कि अपने अपने विकासखंड के कर्मचारी को एकत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
प्पडरी कृपाल श्री प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे।