देश
पशु पक्षियों के लिये बागों और पेड़ो पर पानी के बर्तन टांग पानी से पक्षियों का प्यास बुझाने कर कर रहे कार्य
0युवकों की टीम कर रही आशु पक्षियों के लिये यह पुनीत कार्य

https://fb.watch/lkSZrEiLkn/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा। ऐसे कम ही लोग मिलेंगे जो जीव और पक्षी प्रेमी होते,वजीरगंज के भरहापारा गांव में युवकों की एक टीम है जो गांव गांव व बागों में जाकर पक्षियों के लिये पेड़ो पर पानी पात्र टांग कर दिन में दो तीन बार पानी डालते व दाना डालते है जिससे इस भीषण गर्मी में जहां नदी तालाब सूख गए है जिससे पक्षियो के पानी पीने की समस्या पैदा हो गयी थी लेकिन चंदन नाम के युवक ने टीम बना कर पक्षियों को पानी पिलाने का कार्य पिछले तीन चार वर्षों से किया जा रहा है,जो चर्चा का विषय बना है इस कार्य के लिये लोग सरहना कर रहे है। चंदन व उसकी टीम तपती धूप में यह परोपकार का कार्य किया जा रहा है।