
इटियाथोक,गोंडा। स्थानीय पुलिस ने पास्को एक्ट व दुष्कर्म करने के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया, कि क्षेत्र के गांव पारा सराय निवासी मोहम्मद साहिल पुत्र यार मोहम्मद को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी व हेड कांस्टेबल दिनेश मद्धेशिया शामिल रहे।