Uncategorised
परिषदीय स्कूल में शिक्षा चौपाल का आयोजन, बीईओ रहे मौजूद
कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

इटियाथोक, गोंडा।शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय हर्रैया झूमन में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। बीईओ श्री त्रिपाठी ने अभिभावकों से संवाद कर निपुण लक्ष्य के साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों से शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा किया और सहयोग की अपील की। एआरपी विनोद मिश्रा ने निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के तरीके सुझाए। एआरपी केके सोनकर ने विभागीय योजनाओ की जानकारी दी। एआरपी मनोज यादव ने बच्चों को निपुण बनाने के तरीके बताए। नोडल संकुल राजकुमार ने भी उपयोगी जानकारियां दी। सहायक अध्यापक सुभाष शुक्ल ने मिशन कायाकल्प समेत ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय में संचालित अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्र, राकेश यादव, दिलीप गुप्ता, जगदम्बा, उमा , लक्ष्मी, सरिता समेत एसएमसी अध्यक्ष व बच्चे मौजूद रहे।