डीएम द्वारा सीएचसी पीएचसी की कराई गई बुधवार को जांच और जारी विज्ञप्ति में किया गया खेला
एसडीएम की रिपोर्ट में मनकापुर एमओआईसी अनुलस्थित लेकिन डीएम की रिपोर्ट में उपस्थित
औचक निरीक्षण में बंद मिले कुछ सीएचसी पीएचसी,अनुपस्थित 20 चिकित्सक व 146 कर्मियों का रोका गया वेतन
गोण्डा।जनपद में स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नवागत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अच्छी पहल शुरू कर दी है। लेकिन जांच अधिकारियों द्वारा भेजे गए रिपोर्ट में खेला कर दिया गया है।बुधवार को उन्होंने जनपद के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई पीएचसी बंद मिले एवं कई सीएचसी व पीएचसी पर डॉक्टर व अन्य मेडिकल स्टाफ नदारद मिला। कई अस्पतालों में उचित साफ सफाई नहीं मिली। औचक निरीक्षण के दौरान कुल 20 प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं 146 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
मनकापुर के एसडीएम द्वारा मनकापुर के एमओआईसी को अपनी रिपोर्ट में अनुउपस्थित दिखाया,पानी शौचालय की स्थित खराब दिखाया
लेकिन जो विज्ञप्ति जारी की गई उसमें एमओआईसी को उपस्थित दिखाया गया अन्य व्यवस्था में भी खेला किया गया है,यह तो एक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है कितने में और खेला किया गया यह तो जांच अधिकारियों द्वारा भेजी गई
रिपोर्ट के मिलान से पुष्ट होगा।