क्राइम
जिले का एक ऐसा गांव बना दानवीर,जो गांव के पुरवो पर नही,रेल क्षेत्र में लगवाया डस्टविन
ग्राम सभा खैरा के किस पुरवे पर लगा डस्टविन इसकी जानकारी नही
https://fb.watch/lbCTY17XBD/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा,तहसील के मुख्यालय पर स्थित विकास खण्ड पंडरी कृपाल का एक ऐसा गांव है जिसके कुछ पुरवे रेल परिक्षेत्र से सटे हुए है इसी रेल परिक्षेत्र से सटे खैरा नई बस्ती के बाहर रेल परिक्षेत्र खैरा कालोनी में डस्टविन लगाया है जबकीअधिकाँश पुरवे सार्वजनिक स्थल,प्राथमिक विद्यालय,आंगनवाड़ी केंद्र,तिराहे चौराहों पर डस्टविन की जरूरत नही समझा गया है।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।हलांकि रेल परिक्षेत्र में लगे
डस्टविन की शिकायत डीपीआरओ से भी की गई लेकिन एक सप्ताह बाद भी डस्टविन नही हटाया गया,ग्रामीणों ने मांग की है कि सार्वजनिक स्थल सार्वजनिक भवनों के पास जहां वास्तव में जरूरत हो डस्टविन लगवाया जाय।