जमीन बैनामा के नाम पर बड़ा फ्रॉड, दो वकील सहित चार फंसे
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो अधिवक्ताओं समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
इटियाथोक,गोंडा।दो दस्तावेज तैयार करा कर भूमि का धोखे से बैनामा करा लिया गया।जालसाजी में शामिल दो अधिवक्ताओं समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।ग्राम इटियाथोक निवासी राम संवारे ने कोतवाली नगर पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है, कि चौबीस लाख रुपए में छह बीघा भूमि का बैनामा करने के लिए धरनी धर दूबे व सुरेंद्र नाथ तिवारी से सौदा तय हुआ था।इसी सिलसिले में वह दो सितंबर 22 को कचहरी गया था।लेकिन उस दिन तैयार किए गए दस्तावेज की रजिस्ट्री नहीं हो पाई।आरोप है,अगले दिन बुलाकर दूसरा दस्तावेज तैयार कर उसकी सड़क के किनारे मौजूद बेशकीमती .405 हेक्टेयर भूमि का बैनामा धोखाधड़ी पूर्वक करा लिया गया।रजिस्ट्री कराने के बाद जालसाजों ने बिना कोई सूचना भेजे खतौनी में नामांतरण भी कर लिया।पीड़ित राम संवारे की मानें,तो उसे इस बात की जानकारी तब हुई,कि जब 14 मई 2023 को उक्त भूमि पर आरोपी कब्जा करने गए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया, कि यही भूमि बैनामा हुई है।जो मेरे नाम खतौनी में भी आ चुकी है। इसके बाद आरोपियों ने धमकी दिया कि यहां पर कुछ करोगे तो तुम्हें जान से भी हाथ धोना पड़ेगा।फिलहाल, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने भवनियापुर उपाध्याय निवासी धरनी धर मिश्र, अधिवक्ता राकेश कुमार दूबे निवासी बहलोलपुर, सुरेंद्र नाथ तिवारी, अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्र निवासी झूरीकुइयां के खिलाफ धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेज तैयार करने व जानमाल की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।