इटियाथोक,गोंडा। खरगूपुर थाना अंतर्गत जानकी नगर चौकी पुलिस ने मंगलवार को चोरी के पंपिंग सेट और चोरी में प्रयुक्त पिकअप के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चोरी के सामान को जब्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।खबर है, पिछले कुछ दिनों से इलाके में चोरों का गिरोह सक्रिय था।मंगलवार की सुबह करीब चार बजे चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र कुछ अन्य सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे।तभी एक पिकअप आता दिखा। उसे रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें चोरी का एक पंपिंग सेट बरामद हुआ।इस दौरान पिकअप में सवार पांच लोग पकड़ लिए गए। पूछताछ में इन व्यक्तियों ने बताया,कि पिकअप से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिराहिमपुर बिल्हौरा कैसरगंज जनपद बहराइच निवासी अयूब पुत्र खलील व नूरुद्दीन पुत्र रब्बील ,थाना मदनापुर जनपद सीतापुर निवासी लतीफ पुत्र जाकिर, काशीराम कॉलोनी नगर कोतवाली गोंडा निवासी रहमान पुत्र जौहर अली, इटहा नानपारा जनपद बहराइच निवासी दिनेश पुत्र हीरालाल के रूप में हुई है। चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने बताया, कि पंपिंग सेट के मालिक ओम प्रकाश वर्मा पुत्र तारकेश्वर वर्मा के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।