इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गनवरिया के मजरा गांव शाहपुर के पास एक व्यक्ति का शव कुएं में पड़ा पाया गया है।लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और स्वजन को सूचना दी।बताया जाता है, कि दिखलौल पंचायत के मर्दन पुरवा गांव निवासी हरीराम वर्मा (50) गत दिवस किसी काम से कहीं गए हुए थे।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लौटते समय शाहपुर गांव के पास सडक किनारे कुएं में उनका पैर फिसल गया।इसमें उनकी डूबकर मौत हो गई।गुरुवार की सुबह फसल की सिंचाई कर रहे कुछ लोगों ने कुएं के पास मृतक का साइकिल व जूता पडा देखा।संदेह होने पर ग्रामीणों ने कुएं में झांका तो लाश दिखाई दी।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान व कोतवाली पुलिस को दी गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की शादी नही हुई थी। मामले में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार त्रिगुणायक का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।स्वजन को सूचना दी गई है।मृतक मंद बुद्धि का था।परिवार में उसका केवल एक बडा भाई है।